उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस परीक्षा लीक मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने परीक्षा रद्द करने के आदेश देते हुए कहा कि अगले 6 महीने के अंदर ये परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी. सरकार ने फैसला किया है कि परीक्षा दोबारा होने पर छात्रों से फीस नहीं ली जाएगी और सेंटर तक बसें भी फ्री में लेकर जाएंगी.