scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस का नया डिजिटल हथियार- Yaksh ऐप

उत्तर प्रदेश पुलिस का नया डिजिटल हथियार- Yaksh ऐप

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों की पहचान और अपराध रोकथाम के लिए Yaksh ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए बीट सिपाही से लेकर जोन अफसर तक किसी भी अपराधी का पूरा ब्योरा एक साथ उपलब्ध होगा. ऐप में फेस रिकग्निशन और वॉयस रिकग्निशन जैसी उन्नत तकनीकें शामिल हैं जो अपराधियों की जानकारी Crime GPT की तरह प्रदान करेंगी. अब तक यूपी पुलिस ने 12 लाख से अधिक अपराधियों और 50,000 से अधिक वॉयस सैंपल का डेटा एकत्र किया है. यह ऐप गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की खोज में भी मदद करेगा। Yaksh ऐप से पुलिसिक कार्रवाई और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद है. इस तकनीकी पहल से यूपी पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ेगी और अपराध घटाने में सहायक साबित होगी.

Advertisement
Advertisement