उत्तर प्रदेश में नौ उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर असमंजस बना हुआ है. कांग्रेस ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है, जबकि समाजवादी पार्टी ने सात सीटों की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी है कि निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा और वे अपने प्रस्ताव पर अडिग हैं. इंडिया गठबंधन की स्थिति बनी रहेगी और अन्यायपूर्ण सरकार को हटाना प्रमुख उद्देश्य है.