यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अरावली बचाने और सोनम वांगचुक की रिहाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. सपा विधायक अतुल प्रधान ने बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार अरावली की पहाड़ियों को खनन माफिया और उद्योगपतियों को सौंपने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अरावली का विनाश दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा.