यूपी के संभल में तीन मंजिला ढांचा मिला है. इसको लेकर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बावली में नीचे के दो तल मार्बल के हैं और ऊपर का तल ईंटों का बना हुआ है. किसी भी वाटर बॉडी पर अतिक्रमण की अनुमति नहीं है. नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा.