यूपी में इन दिनों स्कूलों पर सियासत हो रही है. स्कूलों के मर्जर के यूपी सरकार के फैसले पर सियासी स्कोर करने के इरादे से समाजवादी पार्टी ने पीडीए पाठशाला की शुरुआत की. लेकिन इस पाठशाला में शिक्षा कैसी दी जा रही है वो अपने आप में सवाल है.