Fire accident in Noida sector 8: रविवार को नोएडा के सेक्टर आठ स्थित लग्जरी गाड़ी के बंद पड़े पुराने सर्विस सेंटर में कल भीषण आग आग लग गई. आग में सर्विस सेंटर में रखी हुई स्क्रैप की कई गाड़िया जलकर खाक हो गईं. हालांकि फायर विभाग ने कुछ गाड़िया बाहर निकाल लीं. बताया जा रहा है कई वर्षो से सर्विस सेंटर बंद था जहां स्क्रैप की हुई गाड़िया खड़ी थीं.