नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉक्टर लोकेश एम के अनुसार, पिछले दो साल के केंद्रित प्रयासों के कारण, भारी बारिश के बावजूद नोएडा में जलभराव की समस्या नहीं हुई. इस सफलता के लिए नालों की सफाई का मेगा ड्राइव चलाया गया. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का लक्ष्य नोएडा को भारत का आईटी डेस्टिनेशन बनाना है.