उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक नए मिशन में जुट गई है. जल्द ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस बार कांवड़ यात्रियों का आंकड़ा 5 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद है. कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और खानपान में मिलावट जैसी शिकायतें आती हैं. इसीलिए कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार उत्तर प्रदेश में कई मोर्चों पर सख्ती हो रही है.