संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा आजकल चर्चा में है. कानपुर की पुलिस करौली शंकर बाबा से आज पूछताछ करेगी. दरअसल नोएडा से उपचार कराने आए डॉ सिद्धार्थ चौधरी ने करौली शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि जब उन्होंने बाबा से चमत्कार ना दिखने की बात की तो उनके बाउंसरओ ने उसे खूब मारा. इस बाबा के आश्रम में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी हैं. जानें बाबा की पूरी कुंडली.