उत्तर प्रदेश के शामली में एक पाइपलाइन में करंट आने का मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रही एक बच्ची ने जैसे ही पाइप को छुआ, उसे करंट लगा और वह उससे चिपक गई. बच्ची को बचाने आई एक महिला को भी झटका लगा. चीख-पुकार सुनकर बच्ची के परिवारजन मौके पर पहुंचे. बच्ची के मामा ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे सीधे पकड़ने के बजाय कपड़ों से खींचकर करंट से बचाया.