गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है. ये बदमाश अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर 12 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे. मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रॉनिक सिटी क्षेत्र में हुई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए और बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस पर भी बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए.