उत्तर प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. योगी ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में वन आच्छादन मात्र 9 फीसदी था, जो अब बढ़कर 10 फीसदी हो गया है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन की समस्या के समाधान और अतिवृष्टि-अनावृष्टि जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया. योगी ने छांगुर बाबा भी बयान दिया. देखिए उन्होंने यहां क्या कुछ कहा.