अयोध्या दीपोत्सव 2025 के लिए सजकर तैयार है, जहां इस बार 26 लाख से अधिक दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है. अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि 2100 से अधिक लोग महाआरती में शामिल होंगे, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो नए कीर्तिमान बनाएगा.