अयोध्या में एक बार फिर दीपोत्सव के अवसर पर इतिहास रचा जाएगा. यहां राम की पैड़ी पर 28 लाख दीये बिछाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी पूरी हो गई है. एक वॉलंटियर ने बताया, 'इस बार अयोध्या के नाम दो विश्व कीर्तिमान होने है जिसमे सरयू जी की आरती का है और यहाँ पर लार्जेस्ट डिस्प्ले ऑफ़ आयल लैम्प्स का है'.