उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिनदहाड़े दबंगई की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी को संभल छोड़कर लौट रहे एक युवक को दबंगों ने बीच सड़क पर रोक लिया, उसकी कार को टक्कर मारी. फिर उसे खींचकर बेरहमी से पीटा और अपहरण कर ले गए. यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
मामला अमरोहा के औद्योगिक नगरी गजरौला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, गजरौला निवासी जागेश शर्मा अपनी पत्नी को संभल छोड़कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी कार की दूसरी कार से हल्की टक्कर हो गई. मामूली हादसे के बाद आरोपियों ने चालक से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.
यह भी पढ़ें: अमरोहा: केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, सांस लेने में तकलीफ के बाद घरों से बाहर निकले लोग, बुलाई गई NDRF
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने कार से युवक को खींचकर सड़क पर गिराया और लगातार उसकी पिटाई की. वहां मौजूद कई राहगीर तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इसके बाद दबंग युवक को जबरन अपनी कार में डालकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ धनोरा अंजलि कटारिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.