scorecardresearch
 

योगी सरकार की नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों निर्माण ढहाए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. जिसके तहत नेपाल सीमा से सटे जिलों में सैकड़ों अवैध निर्माण ढहा दिए गए हैं. इस एक्शन के तहत बहराइच सहित कई अन्य जिलों में कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. जिसके तहत नेपाल सीमा से सटे जिलों में सैकड़ों अवैध निर्माण ढहा दिए गए हैं. बताया जाता है कि सीमा क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर दायरे में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई. 

इस एक्शन के तहत बहराइच जिले में 89 अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई हुई. इसके अलावा श्रावस्ती में 17 अवैध मदरसों के अलावा 119 अवैध कब्जे मुक्त कराए गए. वहीं, सिद्धार्थनगर में 11 और महाराजगंज में 19 अवैध संरचनाओं पर भी हुई कार्रवाई.

यह भी पढ़ें: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में तगड़ा एक्शन, आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, DM-SP समेत भारी पुलिस बल रहा मौजूद

बलरामपुर में भी सरकारी भूमि पर 7 अवैध कब्जे चिह्नित किए गए. हालांकि, 2 ने स्वत: कब्जा हटा लिया था. जबकि अन्य पर प्रशासन की मौजूद में कार्रवाई की गई. यूपी सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर एक्शन लिया गया है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: इंडोनेशिया में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई का वीडियो उत्तराखंड की मस्जिद का बताकर हुआ वायरल

Advertisement

इसके तहत बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर आदि जिलों में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक निर्माणों को भी हटाया गया. कई अन्य अवैध निर्माणों की भी पहचान की गई है. उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement