scorecardresearch
 

देवरिया में हत्या या हादसा ? घर में जिंदा जल गई महिला, किसी को नहीं लगी भनक

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक हादसे में 45 साल की महिला की आग में झुलसकर मौत हो गई. महिला की पहचान असम निवासी सुनीता के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ सलेमपुर के सलाहाबाद इलाके में किराए पर रहती थीं. हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब वह घर में अकेली थीं. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 45 साल की महिला की घर में लगी आग में झुलसकर मौत हो गई. यह घटना सलेमपुर थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मुहल्ले की है. मृतका की पहचान असम की रहने वाली सुनीता के रूप में हुई है, जो पिछले तीन सालों से अपने बेटे, बेटी और बहू के साथ किराए के मकान में रह रही थीं.

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई जब मकान के एक कमरे में अचानक आग लग गई. घटना के समय सुनीता और उनकी बहू रेशमा घर में मौजूद थीं, जबकि उनका बेटा धनंजय और बेटी सोनम किसी काम से बाहर गए हुए थे.

आग लगने के बाद सुनीता कमरे में ही फंस गईं और बाहर नहीं निकल सकीं. जब तक मोहल्ले वालों को इस हादसे की भनक लगी, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और सुनीता की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. सर्किल ऑफिसर (सीओ) सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. 'हम बेटा और बहू के बयान दर्ज कर रहे हैं. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

Advertisement

घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement