UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आगरा, अलीगढ़, इटावा, फ़िरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, जालौन, झाँसी, ललितपुर एवं मथुरा में कई स्थानों पर आगामी 24-48 घंटों के दौरान भीषण लू चलने की आशंका है.
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी की वजह से लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई को लखनऊ में भीषण लू चलने की आशंका है. इस दौरान दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
इन जिलों में जारी किया गया लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, इटावा, फ़िरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, जालौन, झाँसी, ललितपुर एवं मथुरा में कई स्थानों पर आगामी 24-48 घंटों के दौरान भीषण लू चलने की आशंका जताई है.