scorecardresearch
 

यूपी: देवरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा, 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला

देवरिया में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया. पुलिस ने बताया कि मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दो युुवकों पर कुछ बाहरी लड़कों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस मामले में मुख्य आरोपी अंगूर आलम को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
Deoria
Deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज इलाके में रात के वक्त मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों से विवाद के बाद कुछ लोगों ने युवकों पर नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिसमें दो युवक घायल हो गए. इसके बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया.

दरअसल, बुधवार को वार्ड नंबर 13 शंकरपुर की दुर्गा प्रतिमा को डीजे के साथ विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ बाहरी लड़कों ने धारदार हथियार से जितेंद्र कुमार और राजन पटेल पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. एक के गर्दन और दूसरे की कमर पर चोट लगी है. दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था.

'आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ विसर्जन'

घटना के बाद जुलूस में शामिल लोग आक्रोशित हो गए और देखते-ही-देखते हंगामा खड़ा हो गया और पूरे मझौलीराज चौक पर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर काबू पा लिया. पुलिस ने बताया कि आक्रोशित लोग सड़क जाम कर आरोपियों गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई, जिसके बाद लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन किया.

Advertisement

मुख्य आरोपी गिरफ्तार: DM

वहीं, घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएम दिव्या मित्तल ने कहा, मुख्य आरोपी अंगूर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले में घायल हुए राजन पटेल और जितेंद्र शर्मा को इलाज के लिए सलेमपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में रविवार शाम को मूर्ति विसर्जन जुलूस में उस वक्त बवाल हो गया, जब ये जुलूस महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए  5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement