यूपी के बलिया में सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब नाम से ग्रुप बनाकर अराजक और गैरकानूनी कार्य करने वाले ग्रुप्स को लेकर पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है.
बलिया पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसे ग्रुप्स के बारे में जानकारी देने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा और उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.
सोशल मीडिया पर बलिया पुलिस ने लिखा, 'कुछ गुंडे, मनबढ़ टाइप के नए उम्र के लड़कों द्वारा व्हाट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाकर अराजक गतिविधियों को अंजाम देते हैं और उसमें लिप्त रहते हैं.'

आगे कहा गया है कि ये अराजक तत्व सोशल मीडिया पर फरसा, त्रिशूल, चोटी, टांगी, राइडर, शिकारी, रफ्तार, चिंगारी नाम से ग्रुप बनाकर अराजक काम करने की कोशिश करते हैं.
पुलिस की तरह से आगे कहा गया है कि ऐसे सोशल मीडिया ग्रुप्स के बारे में पुलिस को सही सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे ग्रप्स बने हुए हैं जो इस तरह के गैरकानूनी कामों को पैसे लेकर भी अंजाम देते हैं.