scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ FIR दर्ज, आय से 97 फीसदी ज्यादा संपत्ति जुटाने का आरोप

उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन यूनिट ने मेरठ के मेडिकल थाना में केस दर्ज कराया. जांच में पता चला कि उन्होंने 14 साल में अपनी आय से 97 फीसदी ज्यादा यानी 5.23 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति जुटाई. नर्गिस वर्तमान में बरेली में तैनात हैं.

Advertisement
X
महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ FIR दर्ज
महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है. केस को एंटी करप्शन यूनिट ने दर्ज कराया है.

एफआईआर के अनुसार, नर्गिस खान ने 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच अपनी घोषित आय से 97 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटा ली. इस अवधि में उनकी कुल आय 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये रही, लेकिन उन्होंने 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये की संपत्ति बनाई. जांच में यह भी सामने आया है कि नर्गिस खान ने अपनी आय से 5 करोड़ 23 लाख 35 हजार 538 रुपये की अधिक संपत्ति बनाई है.

महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ FIR दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, सपा सरकार के कार्यकाल में नर्गिस खान को मेरठ में मनचाही तैनाती मिलती रही. बताया जा रहा है कि उनके पति सुरेश कुमार शेखर समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं.

नर्गिस खान पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप

Advertisement

इस अवधि में नर्गिस खान ने मेरठ में मकान, प्लॉट, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, बार और पेट्रोल पंप खरीदे. साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में भी फ्लैट, बार और पेट्रोल पंप जैसी संपत्तियां उनके नाम पर मिली हैं. फिलहाल नर्गिस खान उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष अनुसंधान शाखा, बरेली में तैनात हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement