उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गौतमबुद्धनगर जिला कारागार का औचक दौरा किया. उनके आगमन पर उन्हें पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्य सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री ने इस दौरे में कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें चिकित्सालय हेतु 10 एकल कक्ष, महिला अहाते में 10 एकल कक्ष, इंडोर जिम और वेलनेस सेंटर, तीन नए जेल गोदाम, पेयजल सुविधा के लिए ट्यूबवेल और एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास शामिल है.
यह भी पढ़ें: नोएडा में दर्दनाक हादसा, अचानक ब्रेक लगाने पर कार से टकराई बाइक, युवक की मौत
उन्होंने जेल में संचालित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण भी किया, जहां बंदियों को सिलाई, हेयर कटिंग, कंप्यूटर, गायन-वादन, नृत्य और अन्य हॉबी कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में M Enterprises, HCL, इंडिया विजन फाउंडेशन और प्रोमेथियस स्कूल जैसे संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा.
खास ध्यान आकर्षित किया मधुमक्खी पालन, एलईडी झालर निर्माण, मूर्तिकला और ऑर्गेनिक खाद निर्माण जैसी योजनाओं ने, जो बंदियों के पुनर्वास की दिशा में अहम भूमिका निभा रही हैं. मंत्री ने जेल में विकसित की गई औषधीय वाटिका की भी सराहना की, जिसमें ब्राह्मी, अश्वगंधा, इंसुलिन जैसे पौधे उगाए जा रहे हैं.
रुद्राभिषेक और शिव बारात में मंत्री ने बंदियों के साथ भाग लिया
वहीं, सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में आयोजित रुद्राभिषेक और शिव बारात में मंत्री दारा सिंह ने बंदियों के साथ भाग लिया. उन्होंने शिव आराधना कर सभी बंदियों, कर्मचारियों और आमजन के कल्याण की कामना की. मंत्री ने जेल प्रशासन की सुधारात्मक नीतियों की सराहना करते हुए समाज में पुनर्वास और भाईचारे की भावना को बल देने की अपील की.