scorecardresearch
 

UP: ₹1 लाख की किस्त न चुका पाने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, 6 माह पहले लोन पर लिया था ट्रैक्टर

झांसी के मोड़कला गांव में 28 वर्षीय किसान सोनू राजपूत ने 1 लाख रुपए की ट्रैक्टर किस्त न चुका पाने के कारण छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 6 माह पहले फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीदा था. बारिश से फसल खराब होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है.

Advertisement
X
फसल खराब होने से परेशान था.(Photo: Pramod Kumar Gautam/ITG)
फसल खराब होने से परेशान था.(Photo: Pramod Kumar Gautam/ITG)

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई. मोड़कला गांव के 28 वर्षीय किसान सोनू राजपूत ने ट्रैक्टर की किस्त न चुका पाने की मानसिक पीड़ा से परेशान होकर छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय सामने आई जब रिश्ते में लगने वाली उनकी छोटी बहू कपड़े डालने के लिए छत पर गई और उन्हें फांसी पर लटका देखा.

दरअसल, पड़ोसियों और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से उन्हें फांसी से नीचे उतारा गया और आनन-फानन में झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू राजपूत के पीछे पत्नी और सात वर्षीय बेटा आर्यन है. परिवार के अनुसार, छह माह पहले सोनू ने बड़ी उम्मीद के साथ स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर फाइनेंस पर खरीदा था.

यह भी पढ़ें: झांसी के अदरक मंडी में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी- Video

इसके लिए उन्होंने 2 लाख रुपए भुगतान किए और छह माह की किस्त में 1 लाख रुपए चुकाने थे. लेकिन इस साल भारी बारिश के कारण उनकी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे किस्त चुकाने की क्षमता समाप्त हो गई. इसके चलते वह मानसिक रूप से तनाव और अवसाद में चले गए. भाई मोनू और चाचा अभिनव के अनुसार, सोनू को लगातार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आर्थिक संकट और फसल की बर्बादी ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया.

Advertisement

झांसी

घटना के समय पत्नी और बेटा भाईदूज पर मायके गए हुए थे, माता-पिता खेत में और भाई घर के बाहर थे. केवल छोटी बहू घर में थी. चिरगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सुसाइड के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement