scorecardresearch
 

Indian Railways: कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, राजधानी-दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री बेहाल

Railway Trains Running Status: घने कोहरे की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक धुंध से घिरा दिखाई दिया. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. आम ट्रेनों की बात छोड़ भी दी जाए तो हावड़ा राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस समेत ऑनटाइम चलने वाली ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

Advertisement
X
Pt Deen Dayal Upadhyaya Jn (Photo-Jahangir Alam)
Pt Deen Dayal Upadhyaya Jn (Photo-Jahangir Alam)

कोहरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घने कोहरे की वजह से पूरा का पूरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक धुंध से घिरा हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. आम ट्रेनों की बात छोड़ भी दी जाए तो हावड़ा राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस समेत ऑनटाइम चलने वाली ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की बात करें तो यहां पर नई दिल्ली रांची गरीब रथ 8 घंटे, गांड़ी संख्या 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी 7:30 घंटे, गांड़ी संख्या 12314 कोलकाता राजधानी 7 घंटे, गांड़ी संख्या 22824 भुवनेश्वर राजधानी साढ़े 6 घंटे, गांड़ी संख्या 12260 बीकानेर सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, गांड़ी संख्या 12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस 3 घंटे,गांड़ी संख्या 12382 पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, गांड़ी संख्या 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 6 घंटे, गांड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे, गांड़ी संख्या 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 10 घंटे, गांड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी कोलकाता हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटे, गांड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस साढे 4 घंटे, गांड़ी संख्या 22352 यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 घंटे और गांड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है.

Advertisement
Pandit Deendayal Upadhyay Station Complex

कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और रेल यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दुरंतो एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे कोलकाता निवासी सुबरन राय ने बताया कि उनकी ट्रेन 6 घंटे लेट चल रही है और ऐसा लग रहा है कि पहुंचते-पहुंचते 10 घंटे लेट हो जाएगी. हम बच्चों और फैमिली के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. हमको पहुंचने में रात हो जाएगी. फॉग की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. वहीं भुवनेश्वर राजधानी से यात्रा कर रहे रवींद्रनाथ नाम के यात्री ने बताया कि हम राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं और ट्रेन 7 घंटे की देरी से चल रही है. अभी ट्रेन मुगलसराय में खड़ी है और काफी दिक्कत हो रही है. खाने पीने को लेकर भी परेशानी हो रही है.

Passengers waiting at a railway station

भुवनेश्वर राजधानी से ही यात्रा कर रहे एक दूसरे यात्री विमल रामपुरिया ने बताया कि मैं भुनेश्वर राजधानी से सफर कर रहा हूं. यह ट्रेन करीब 7 घंटे देरी से चल रही है, आज मेरे लड़के का ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट था वह फेल हो जाएगा. मैं स्पेशली उसी के लिए जा रहा था लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से अब नहीं हो पाएगा. एक अन्य यात्री स्वराज कुमार ने बताया कि उनको ओड़िशा जाना है. ट्रेन जब दिल्ली से खुली तो 1 घंटे देर से खुली थी लेकिन यहां तक पहुंचते-पहुंचते 7 घंटे लेट हो गई है. इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement