scorecardresearch
 

लखनऊ: बुजुर्ग का मकान कब्जाने में मदद के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ के कृष्णानगर थाने में तैनात दरोगा सुनील मौर्या, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह और कांस्टेबल मामोहन को एक बुजुर्ग का मकान कब्जाने में मदद करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. डीसीपी ने मामले में अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी एडीसीपी साउथ को सौंपी गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को एक बुजुर्ग का मकान कब्जाने में मदद करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में दरोगा सुनील मौर्या, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह और कांस्टेबल मामोहन शामिल हैं. मामला कृष्णानगर थाने का है.

जानकारी के मुताबिक, डीसीपी ने इस मामले में कृष्णानगर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी एडीसीपी साउथ को सौंपी गई है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सस्पेंड हुआ कांस्टेबल, गुस्से में ऑफिस के कंप्यूटर से डिलीट किया ढेर सारा सरकारी डेटा, FIR दर्ज

116 वाहनों के चालान कर दिए डिलीट

बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सस्पेंडेड कांस्टेबल ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसके खिलाफ यहां एफआईआर दर्ज की गई. यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए.

BNS की धारा में FIR दर्ज

Advertisement

इसकी जानकारी मिलने पर IT सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. अजय पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने मे BNS की धारा 319(2),318(4) और भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 के तहत FIR दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- दो पुलिसवालों ने शख्स को भैंस बेचकर एक लाख रुपये रिश्वत देने पर किया मजबूर, हुए सस्पेंड

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement