scorecardresearch
 

सुल्तानपुर: जेल में बंद बाहुबली सोनू सिंह से मिले सपा सांसद रामभुआल निषाद, चुनाव में मदद के लिए दिया धन्यवाद

सुल्तानपुर से नवनिर्वाचित सपा सांसद रामभुआल निषाद आज जिला जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद पूर्व विधायक और बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

Advertisement
X
सुल्तानपुर जेल पहुंचे सपा सांसद
सुल्तानपुर जेल पहुंचे सपा सांसद

यूपी के सुल्तानपुर जिले से नवनिर्वाचित सपा सांसद रामभुआल निषाद आज (18 जून) जिला जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में इसौली के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया. गौरतलब हो कि पीड़ित की जबरन  दीवार गिराने और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोनू सिंह को डेढ़ वर्ष की सजा सुनाई है. 

दरअसल, सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव पिछले 25 मई को संपन्न हुआ था. चुनाव के चंद रोज पहले ही पूर्व विधायक सोनू सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था और सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद के चुनाव में मदद की थी. इस चुनाव में रामभुआल को जीत हासिल हुई थी. काउंटिंग के दिन (चार जून) सोनू सिंह अमहट स्थित नवीन मंडी स्थल पहुंचे थे और राम भुआल को जीत की बधाई दी थी. 

जिसके बाद धनपतगंज थाने में दर्ज एक मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 10 जून को सोनू सिंह को डेढ़ वर्ष की सजा और 23 हजार एक सौ रूपये अर्थदंड का आदेश सुनाते हुए जेल भेज दिया था. 

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: बाहुबली सोनू सिंह ने कोर्ट में क‍िया सरेंडर, भेजे गए जेल, जानें पूरा मामला

लिहाजा, आज करीब आधा दर्ज गाड़ियों और 25-30 लोगों के साथ सपा सांसद रामभुआल निषाद जिला जेल पहुंचे और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया. जेल में मुलाकात के बाद वे बाहर निकले लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

सुल्तानपुर का रिजल्ट 

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर मेनका गांधी एक बार फिर से चुनावी मैदान में थीं, लेकिन वो अपनी सीट नहीं बचा पाईं. यहां समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद ने 43174 वोटों से चुनाव जीत लिया. उन्हें 444330 वोट मिले, जबकि भाजपा से मेनका गांधी को 401156 वोट हासिल हो सके. यहां बसपा ने उदय राज वर्मा को टिकट दिया था, जिन्हें 163025 वोट मिले.

---- समाप्त ----
(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement