scorecardresearch
 

मां ने सड़क की सफाई करने से रोका तो गुस्साए बेटे ने रेत दिया गला, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में मामूली सी बात पर गुस्साए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दोनों के बीच सड़क को साफ करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया. महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
बेटे ने कर दी मां की हत्या
बेटे ने कर दी मां की हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में कलयुगी बेटे ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया हैं. बेटे ने रास्ते की सफाई करने से रोके जाने पर अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. धारदार हथियार से मां का कत्ल करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. 

हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह घटना छपरौली थाना क्षेत्र के तुगना गांव की है जहां दिनदहाड़े राहुल नाम के युवक ने अपनी 60 साल की मां की हत्या कर दी.

बताया जा रहा है की राहुल घर के बाहर नाली और रास्ते की सफाई कर रहा था जिसको लेकर मां-बेटे में कहासुनी हो गई. इसके बाद गुस्साए राहुल ने धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया, घटना के बाद मौके पर मौजूद पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने मामले की जांच कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हाल ही में यूपी के गाजीपुर में पढ़ाई करने के लिए कहने पर एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी.

Advertisement

पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने मां की हत्या के बाद पुलिस को बताया था कि होमवर्क न करने पर मां ने उसे डांटा और पीटा था. इसी वजह से उसने हत्या कर दी.
यह घटना बिरनो क्षेत्र के डांडीकला गांव की थी. मृतक महिला सरिता का खून से सना शव बेड पर मिला था. 

उस समय बेटी अंशिका 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा देने गई थी. घर लौटी तो उसने मां का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और इसमें नाबालिग बेटे का ही हाथ निकला था.


 

Advertisement
Advertisement