scorecardresearch
 

'हिंदू पत्नी को परेशान कर रहे थे...', सहारनपुर के साजिद ने रमजान से पहले छोड़ा मुस्लिम धर्म, सतबीर राणा बनकर की घरवापसी

सहारनपुर के रहने वाले साजिद ने सतबीर राणा बनकर सनातन धर्म में घरवापसी कर ली है. सतबीर ने बताया कि उन्होंने अनीता से चार साल पहले शादी की थी, जोकि एक हिंदू हैं. इसकी वजह से घर और समाज के लोग बहुत ताना मारते थे और मेरी पत्नी को भी परेशान करते थे. जिसकी वजह से मैंने सनातन में घरवापसी का फैसला किया.

Advertisement
X
मो. साजिद ने सतबीर राणा बनकर हिंदू धर्म में घरवापसी की.
मो. साजिद ने सतबीर राणा बनकर हिंदू धर्म में घरवापसी की.

यूपी के सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद साजिद ने मुस्लिम धर्म को त्यागकर पूरी रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म में घरवापसी की. दरअसल साजिद की पत्नी अनीता हिंदू थी, जिसकी वजह से परिवार और मोहल्ले वाले उसे परेशान करते थे. इसी वजह से साजिद ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. अब मोहम्मद साजिद का नया नाम सतबीर राणा हो गया है. 

सहारनपुर के नकुल थाना इलाके के रहने वाले मोहम्मद साजिद की उम्र 36 साल है. साजिद की शादी चार साल पहले हिंदू लड़की अनीता से हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद मुस्लिम समाज और घर वाले ताना मारते थे कि वो हिंदू बन गया है और इस वजह से घर वालों ने साजिद को बेदखल कर दिया था. इसके बाद साजिद अपनी पत्नी अनीता के साथ किराए पर कमरा लेकर रहने लग गया था. 

साजिद ने सनातन में आने का फैसला क्यों लिया?

जब मुस्लिम समाज के लोग परेशान करने लगे तो साजिद ने यह फैसला लिया कि अब मैं सनातन धर्म अपनाऊंगा. उसके बाद मोहम्मद साजिद ने हिंदू धर्म के पदाधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें अपनी सारी समस्या बताते हुए कहा कि मैं अब सनातन धर्म अपनाना चाहता हूं. हिंदू धर्म के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर के आवास विकास हरि मंदिर में हवन यज्ञ कराया और पूरे रीति रिवाज के साथ रमजान महीने की शुरुआत से पहले डॉ. मोहम्मद साजिद का धर्म परिवर्तन कराया, जिसके बाद उसका नाम सतबीर सिंह राणा रखा गया.  

Advertisement

साजिद ने अनीता से चार साल पहले की थी शादी

साजिद की पत्नी अनीता ने बताया कि इनसे मेरी शादी चार साल पहले हुई थी और मैं इनके धर्म में ही रह रही थी, लेकिन मुझे इनके धर्म का कुछ नहीं आता था. इसलिए मैं अपने ही हिंदू धर्म के रीति रिवाज करती थी. इसकी वजह से उनके परिवार और समाज के लोग मुझे बहुत परेशान करते थे, हम जहां भी किराए पर कमरा लेकर रहते थे वहां भी हमें हिंदू मुस्लिम कहते थे, जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती थी. इसकी वजह से मैं बहुत परेशानियों का सामना कर रही थी, लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पति मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में आ गए हैं. 

अनीता की पहले ही हो चुकी थी शादी

अनीता की पहली शादी काफी समय पहले हो चुकी थी, जिससे उसकी दो बच्चियां थीं और अनीता का पहला पति बहुत लड़ाई झगड़ा करता था. इसके बाद पहले पति से तलाक होकर अलग रहने का फैसला हो गया था और दोनों बच्चियों को अनीता अपने साथ ले आई थी, जिसके बाद अनीता अपने मायके में रहने लगी थी. उसके बाद काम करने के लिए पंजाब चली गई, जहां उसकी मुलाकात साजिद से हुई थी और उन्होंने वहीं शादी कर ली थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement