scorecardresearch
 

Noida में युवक को Thar से कुचलने का मामला: 'आजतक' की खबर का असर, थानेदार और चौकी इंचार्ज निलंबित

Noida Road Rage Thar: यह घटना बीते दिनों सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, जिसे 'आजतक' ने उजागर किया.

Advertisement
X
नोएडा में युवक को Thar से कुचलने की कोशिश की गई
नोएडा में युवक को Thar से कुचलने की कोशिश की गई

नोएडा में मारपीट के बाद युवक को थार से कुचलने की कोशिश के मामले में 'आजतक' की खबर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले को अधिकारियों से छुपाने, लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में थाना सेक्टर-24 के प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला और गीझोड़ चौकी के इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की
बताया जा रहा है कि यह घटना बीते दिनों सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, जिसे 'आजतक' ने उजागर किया.

खबर सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कदम उठाया है. नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक खून से लथपथ हालत में नजर आ रहा है. उसने काली शर्ट पहनी हुई है और उसके सिर व गर्दन से खून बहता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान एक काली रंग की थार गाड़ी मौके पर आती है और युवक को जोरदार टक्कर मार देती है, जिससे वह उछलकर पास की नाली में जा गिरता है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार सवार ने टक्कर मारने से पहले युवक के साथ मारपीट भी की थी. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement