UP News: नोएडा में सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सेक्टर 44 का है, जहां एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार से बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट किया गया. इस स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और नाराजगी जता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-44 का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक स्पोर्ट्स कार सड़क के बीचोबीच आती है. कार से एक युवक उतरता है और मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है, तभी कार चालक तेज रफ्तार में कार को 360 डिग्री घुमाने लगता है, जिससे टायरों से जबरदस्त धुआं निकलने लगता है. कुछ ही पलों में पूरी सड़क धुएं से भर जाती है.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: स्टंटबाज बुलेट सवारों पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा, एक दिन में काटे 1 लाख से ज्यादा के चालान, बाइक सीज
घटना के दौरान वहां से गुजर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक अचानक रुक जाते हैं और सड़क किनारे हट जाते हैं. पूरे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. स्टंट खत्म होने के बाद वीडियो बना रहा युवक दोबारा कार में बैठता है और दोनों वहां से फरार हो जाते हैं.
इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें स्टंट की पूरी घटना कैद हो गई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स स्टंटबाज युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर स्टंटबाजों का पता लगाने में जुट गई है.