नोएडा जिले में अगले तीन दिन बेहद अहम हैं. किसान आंदोलन, महापरिनिर्वाण दिवस और जुमे की नमाज को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक तैयारी की गई है और एडवाइजरी जारी की गई है. दरअसल, नोएडा में जिले की तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार देर रात पुलिस ने जीरो पॉइंट से गिरफ्तार कर धरना समाप्त करा दिया. किसानों की गिरफ्तारी के बाद उनके बीच आक्रोश देखने को मिला है.
आशंका जताई जा रही है कि किसान दोबारा दिल्ली कूच की कोशिश कर सकते हैं. पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग और चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. साथ ही किसान आंदोलन की आड़ में किसी भी अराजकता की संभावना को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस द्वारा साफ किया गया है कि प्रदर्शन करने पर किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा.
महापरिनिर्वाण दिवस के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद
6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस यानी डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल और अन्य स्थानों पर बड़े आयोजन होंगे. इस दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. यातायात बाधित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना बनाई है.
जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस सतर्क है. जिले में सभी मस्जिदों पर नमाज के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. साइबर क्राइम टीम को सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी अफवाह या गलत जानकारी से माहौल न बिगड़े.
BNS की धारा 163 लागू
संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में BNS की धारा 163 लागू कर दी है. इसके तहत किसी भी तरह के प्रदर्शन या बड़े सार्वजनिक जमावड़े की अनुमति नहीं दी गई है. नोएडा पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि लोग कानून का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.