scorecardresearch
 

'हर औरत ज्योति नहीं होती, इसलिए...', SDM विवाद पर क्या बोले सपा सांसद एसटी हसन

SDM ज्योति मौर्य केस के बाद कई पतियों के अंदर एक डर सा बैठ गया है. उन्हें लगने लगा है कि कहीं उनकी पत्नी भी उन्हें वैसे ही न छोड़ दे जैसे ज्योति ने अपने पति को छोड़ा. इसे लेकर सपा सांसद एसटी हसन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी पत्नियां ज्योति जैसी नहीं होतीं. इसलिए पतियों को चाहिए कि वे अपनी पत्नियों को आगे पढ़ाएं.

Advertisement
X
ज्योति मामले पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान.
ज्योति मामले पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान.

SDM ज्योति मौर्य केस इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कोई ज्याति के पक्ष में बात कर रहा है तो कोई आलोक के पक्ष में बात कर रहा है. वहीं, मामले के सुर्खियों में आने के बाद कई पतियों को अब डर सा लगने लगा है कि कहीं उनकी बीवी भी उन्हें उसी तरह न छोड़ दे जैसे ज्योति ने एसडीएम बनते ही अपने पति को छोड़ दिया. इसी क्रम में अब सपा सांसद एसटी हसन का बयान सामने आया है.

सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि सारी महिलाएं एक जैसी नहीं होती. महिलाएं अपने पति के प्रति वफादार होती हैं और इस देश का मान भी बढ़ाती हैं. ज्योति जैसा केस महज एक इत्तेफाक है. ऐसा मैं समझता हूं. हर महिला एसडीएम ज्योति के जैसी नहीं होती. इसलिए पतियों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपनी पत्नियों को पढ़ाना चाहिए.

बता दें इससे पहले भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी बयान सामने आया था. उन्होंने एसडीएम के पक्ष में बयान दिया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पुरुषों द्वारा छोड़ी जा रही स्त्रियों पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता. मगर, एक स्त्री ने पुरुष को छोड़ दिया तो उस पर तमाशा किया जा रहा है. राजभर ने इस पूरे प्रकरण पर ज्योति का साथ देने की बात कही. वो यूपी के आजमगढ़ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे.

Advertisement

'ये व्यक्तिगत बात थी, वायरल नहीं होनी चाहिए थी'
वहीं, ज्योति मौर्य और उनके पति के विवाद को लेकर कवयित्री अनामिका अंबर ने भी रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि जैसे-जैसे व्यक्ति का कद ऊंचा होता जाता है, उसकी समाज को लेकर जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. ये व्यक्तिगत बात थी, वायरल नहीं होनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि अफवाहों के पंख होते हैं और तथ्यों के पांव होते हैं. अफवाह पंखों की तरह फैलती है और तथ्य रेंग-रेंग कर चलते हैं. जब तक दोनों पक्षों की बातें सामने आएंगी, तब तक अफवाह काफी फैल चुकी होगी. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी थी कि अपनी इस बात को सही समय पर सही ढंग से लोगों तक लाया जाए. ऐसा नहीं है कि एक पत्नी हत्या कर दे तो सभी पत्नियां हत्या करती हैं.

व्यक्तिगत रूप से सुलझाना चाहिए मामला
अनामिका अंबर ने कहा अगर, एक पत्नी चोरी करती है तो ऐसा नहीं कि सभी पत्नियां चोरी करेंगी. उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा, घर-घर की कहानी अलग होती है. महिलाओं से कहना चाहती हूं कि अपनी संस्कृति के साथ रहना चाहिए. व्यक्तिगत मामला व्यक्तिगत रूप से ही सुलझाना चाहिए. जब तक तथ्यों की पूरी जानकारी न हो, सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होना चाहिए.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ज्योति और उनके पति आलोक ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति आलोक पेशे से एक सफाईकर्मी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और SDM बनने के बाद उन्होंने धोखा दे दिया. ज्योति का किसी और मर्द के साथ अफेयर चल रहा है. दूसरी तरफ ज्योति ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश शासन ने SDM ज्योति मौर्य को पूरे मामले पर जवाब तलब किया था. जिस पर ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा है. यह विवाद अब  कोर्ट तक भी पहुंच चुका है. ज्योति ने कहा है कि वो अपना पक्ष अब कोर्ट में ही रखेंगी.

Advertisement
Advertisement