scorecardresearch
 

मेरठ में वेट लॉस की सर्जरी से महिला की मौत, खराब स्टिचिंग से पूरे शरीर में फैल गया था इंफेक्शन

मेरठ के एक निजी अस्पताल में मोटापे की सर्जरी कराने के बाद हुए साइड इफेक्ट्स से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया.

Advertisement
X
मोटापे की सर्जरी से महिला की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा. (Photo: Screengrab)
मोटापे की सर्जरी से महिला की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा. (Photo: Screengrab)

मेरठ के एक निजी अस्पताल में मोटापे की सर्जरी कराने के बाद हुए साइड इफेक्ट्स से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया. मामले में परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की है. बताया जाता है कि मृतक महिला एक स्थानीय बीजेपी नेता की बहन है. 

दरअसल, मामला मेरठ के एक निजी अस्पताल न्यूटीमा का है. जहां मोटापा कम करने के लिए बीजेपी नेता महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी की छोटी बहन रजनी गुप्ता की 11 जुलाई को सर्जरी हुई थी. ये सर्जरी मोटापा कम करने की बेरियाट्रिक सर्जरी (वज़न घटाने) थी.

यह भी पढ़ें: अस्पताल में सर्जरी के दौरान फॉल्स सीलिंग तोड़कर अचानक ऑपरेशन थिएटर में गिरा कुत्ता, मच गया हड़कंप

11 जुलाई को हुआ था ऑपरेशन

रजनी गुप्ता की उम्र लगभग 55 साल थी. रजनी का इलाज डॉक्टर ऋषि सिंघल से चल रहा था और मंगलवार को रजनी की मौत हो गई. रजनी के परिजनों ने बताया कि उनकी 28 वर्षीय बेटी शिवानी भी ओवरवेट थी. दोनों के लिए ही डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही थी. 3 लाख 70 हजार में ऑपरेशन हुआ था. 11 जुलाई को ऑपरेशन कराया गया. 

Advertisement

खराब स्टिचिंग से हो गया था लीकेज

12 जुलाई को रजनी की तबीयत बिगड़ने लगी. पेट में काफी दर्द था. डॉक्टर ने नॉर्मल सर्जरी का दर्द समझा और दवाई दे दी लेकिन रजनी का दर्द सही नहीं हुआ. इसके बाद उनका एक्स रे किया गया तो पता चला कि डॉक्टर ने खराब स्टिचिंग की. जिसके चलते नस में लीकेज हो गया. जिससे बॉडी में इंफेक्शन हो गया और रजनी की मौत हो गई. हंगामे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया.

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ऋषि सिंघल ने सर्जरी की थी. सर्जरी के बाद वो लगातार बीमार रहने लगी. टांके ढीले होने के चलते पेट में फ्लूड जमा गया और शरीर में इंफेक्शन हो गया. जिसकी वजह से जान चली गई. मेरठ सिटी, सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि एक महिला की सर्जरी से मौत का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement