उत्तर प्रदेश के मथुरा पुलिस ने 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अमृतसर से तस्करी कर अंग्रेजी शराब गोंडा बस्ती के लिए जा रही थी. कोसीकलां पुलिस ने चेकिंग के दौरान 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. 450 पेटी पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: अवैध शराब बिक्री बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला… थाना प्रभारी, ASI घायल
पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगा शराब
झांसी से भी अवैध शराब का मामला सामने आया था. यहां पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकलते देख लोग हैरान रह गए थे. जब गहनता से जांच-पड़ताल की गई, तो पूरा माजरा समझ आ गया. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक्शन लिया. मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. उनपर अवैध शराब बनाने और बेचने का आरोप है. फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
उत्पाद विभाग की टीम ने 25 लाख रुपये की जब्त की शराब
इससे पहले मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की थी. उत्पात विभाग का कहना था कि तस्कर होली में खपत करने के लिए शराब पंजाब से लाया था. पुलिस की शराब तस्करों पर पैनी नजर है. उन पर लगातार नकेल कसा जा रहा है. पुलिस टीम अलर्ट है. होली में शराब की तस्करी करने वाले पर सख्त कदम उठाया जाएगा.