scorecardresearch
 

UP: मथुरा में पति ने दांत से काट लिए पत्नी के होंठ, आए 16 टांकें, ये है वजह

मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां हैवान बने पति ने पत्नी से विवाद होने पर दांतों से पत्नी के होंठ काट लिए जिसके बाद पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी के होंठ पर 16 टांके आए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां हैवान बने पति ने पत्नी से विवाद होने पर दांतों से पत्नी के होंठ काट लिए जिसके बाद पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी के होंठ पर 16 टांके आए हैं. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. 

बताया जाता है कि थाना मगोर्रा इलाके के नगला भूचन की रहने वाली पीड़िता के साथ पति ने हैवानियत की हदें पार कर दी. घर में काम कर रही पत्नी से विवाद होने पर पति ने उसके होंठ को दांतों से काट लिया. बीच-बचाव में आए अन्य लोगों के साथ भी आरोपी पति ने मारपीट की. पीड़िता के होंठ से इतना खून बहने लगा कि वह बोल भी नहीं पा रही थी. 

घरलू बातों को लेकर विवाद
पूरा वाकया जानने के बाद पिता बेटी संग थाना मगोर्रा पहुंचे. थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपती में विवाद हो गया था. मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

घटना को अंजाम देने के बाद भागा पति
बताया जाता है कि पत्नी को 16 टांके लगे हैं. इस दौरान आरोपी पति विष्णु मौके से भाग निकला. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़िता मेडिकल टेस्ट कराने के बाद अपने मायके हाथरस के थाना सादाबाद चली गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement