scorecardresearch
 

लाखों का आम, चप्पे-चप्पे पर पहरा! वाराणसी में 'मियाजाकी' की हाई-प्रोफाइल सुरक्षा

वाराणसी के बबियांव गांव में किसान शैलेंद्र रघुवंशी ने दुनिया के सबसे महंगे आम ‘मियाजाकी’ की सफल खेती की है. इसकी कीमत 2-3 लाख रुपये प्रति किलो तक है. आम की सुरक्षा के लिए दो पहरेदार और CCTV लगाए गए हैं. 120 पौधे तैयार हैं और इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. यह आम जापान से मंगाया गया था.

Advertisement
X
मियाजाकी आम.
मियाजाकी आम.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लॉक के बबियांव गांव में इन दिनों एक खास किस्म का आम चर्चा में है. यह आम है जापान की बहुप्रतिष्ठित और दुनिया की सबसे महंगी मानी जाने वाली प्रजाति 'मियाजाकी आम', जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बताई जाती है. यहां के किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने इसे जापान से मंगवाकर अपने खेत में उगाया है और अब पहली बार इसमें फल लगना शुरू हुआ है.

वाराणसी

शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2021 में पुणे की एक कंपनी से यह पौधा मंगवाया था. छह महीने तक खास देखरेख के बाद पौधरोपण किया गया और लगभग दो सालों में इस पर फल आना शुरू हो गया है. मियाजाकी आम का रंग सूर्योदय के समय की लालिमा जैसा होता है और इसका आकार अंडाकार होता है. यह न केवल अपने स्वाद, बल्कि विटामिन और मिनरल्स की उच्च गुणवत्ता के लिए भी प्रसिद्ध है.

वाराणसी

यह भी पढ़ें: फोन नहीं उठा रही थी लड़की, वाराणसी से मुंबई पहुंच गया शख्स, ईंट से मारकर किया घायल

इसकी अनोखी विशेषताओं और ऊंची कीमत को देखते हुए शैलेंद्र ने इस आम की 24 घंटे निगरानी के लिए दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. उनका कहना है कि आम में जो पोषक तत्व जापान में पाए जाते हैं, क्या वही तत्व यहां भी मिलते हैं, इसका परीक्षण कराया जाएगा. यदि परिणाम सकारात्मक आते हैं तो किसानों को इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Advertisement

वाराणसी

फिलहाल शैलेंद्र के पास मियाजाकी आम के 120 पौधे तैयार हैं और वे प्रति पौधा ₹1000 की कीमत पर बेचने की योजना बना रहे हैं. इस अद्भुत आम को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी विजय रघुवंशी ने शैलेंद्र की कोशिश को सराहते हुए कहा कि उन्होंने वाकई एक सपना साकार कर दिखाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement