scorecardresearch
 

पटाखों से लदी बाइक बनी बम! लखनऊ सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शादी के लिए पटाखे लेकर जा रहे दो युवकों की बाइक सड़क पर बछिया से टकरा गई, जिससे पटाखों में जबरदस्त धमाका हुआ. हादसे में दोनों युवकों और बछिया की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
X
बछिया से टकराई बाइक. (Photo: AI-generated)
बछिया से टकराई बाइक. (Photo: AI-generated)

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मो. अहमद (मतनटोला, गोसाईगंज) और उनके साले मोहम्मद अलीम (संडीला, हरदोई) बाइक से शादी में फोड़ने के लिए पटाखा लेकर जा रहे थे. गोसाईगंज रोड पर उनकी बाइक अचानक एक गौवंश (बछिया) से टकरा गई.

टक्कर के तुरंत बाद बाइक पर रखे पटाखों में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना में बछिया की भी मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और घायलों को सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया.

यह भी पढ़ें: नर्स ने गुस्से में लगा दिया गलत वीगो, संक्रमण फैलने से हाथ काटने की आई नौबत... लखनऊ के KGMU में बड़ी लापरवाही

मगर, वहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. हादसा पटेल ट्रेडर्स दुकान के सामने हुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रानपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि यह हादसा सड़क पर अचानक आ गए गौवंश के कारण हुआ और पटाखों के धमाके ने त्रासदी को और भयानक बना दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement