scorecardresearch
 

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन 13 मार्च को, बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर होगा घेराव

उत्तर प्रदेश कांग्रेस 13 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, इसी मुद्दे को लेकर हम प्रदर्शन करेंगे. 13 मार्च को राजभवन तक कूच कर सरकार का चेहरा बेनकाब किया जाएगा.

Advertisement
X
केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस. (Representational image)
केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस. (Representational image)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर 13 मार्च को आंदोलन करेगी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन तक कूच करेंगे. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने  कहा कि हमें इस बार पुलिस की बेरीकेडिंग भी नहीं रोक पाएगी. हम सरकार का चेहरा बेनकाब करके ही रहेंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है. सरकार पूरी तरह सोयी हुई है. जनता के पैसा सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है. सरकार के संरक्षण में विश्वविद्यालयों में बैठे कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं. सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए आगामी 13 मार्च को राजभवन तक आंदोलन करेगी.

उन्होंने कहा कि 13 मार्च को कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर अहिंसात्मक प्रदर्शन करेगी. इस बार पुलिस की बैरीकेडिंग भी नहीं रोक पाएगी, कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है, उसे अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

'पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही सरकार'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है. देश की जनता सब समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है. 

प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि सच की लड़ाई चल रही है. कौन अडानी के साथ है और कौन देश के व्यापारियों के साथ. उन्होंने कहा कि मोदी जी को झोला लेकर जाने नहीं देंगे. जनता की मेहनत की कमाई वापस करवाकर ही दम लेंगे.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement