scorecardresearch
 

UP: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर, कई मामलों में था वांछित

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में एक लाख के इनामी हत्यारोपी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में एक लाख के इनामी हत्यारोपी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक आरोपी वांछित अपराधी था. उसके खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में कई FIR दर्ज थी. 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात मैनपुरी पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की आगरा इकाई के संयुक्त अभियान के दौरान जितेंद्र मारा गया. राज्य के पुलिस प्रमुख ने बताया कि तारापुर कट पुल के पास हुई गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी के अलीगढ़ में मौजूद VISA पर आए 57 पाकिस्तानी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन जुटा रहा डेटा

जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 'मृत' घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, कई कारतूस और गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ हाथरस में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मथुरा में अवैध रूप से रह रहे हैं रोहिंग्या और बांग्लादेशी... दावे को यूपी पुलिस ने इस दलील के साथ किया खारिज

इससे पहले भी उसकी गिरफ्तारी के कई बार प्रयास किए गए थे. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी और आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाता था. हालांकि, मंगलवार की रात उसे मार गिराया गया. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement