बहराइच के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के मंझवा बनकट गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेम में आना भारी पड़ गया. युवक को प्रेमिका के परिजनों ने रस्से से बांधकर बेरहमी से पीटा. यह घटना 4 अप्रैल की है, लेकिन इसका वीडियो 14 दिन बाद वायरल हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक मुबारक अली मुंह के बल जमीन पर पड़ा है और कुछ लोग उसे लात-घूंसों से पीट रहे हैं. युवक के हाथ से खून बह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मुबारक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया.
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की जमकर हुई पिटाई
पुलिस के मुताबिक मुबारक अली तकिया गांव का रहने वाला है और उसका संबंध दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से है. 4 अप्रैल को जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद रस्से से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई.
घटना के एक सप्ताह बाद, 12 अप्रैल को महिला ने मुबारक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. इस केस में पुलिस मुबारक की तलाश कर रही थी कि इस बीच पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.
प्रेमिका दर्ज करा चुकी है, दुष्कर्म का केस
इस घटना पर एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि महिला और युवक दोनों शादीशुदा हैं और अलग-अलग समुदाय से हैं. दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है, गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है.