scorecardresearch
 

मांगी मजदूरी तो बदले में मिली मौत, बागपत में मालिक ने शख्स को तीसरी मंजिल से दे दिया धक्का

बागपत के खामपुर गांव में मजदूरी मांगने की कीमत एक मज़दूर को जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ईंट भट्ठे पर काम करने वाले राशिद को उसकी बकाया मज़दूरी मांगने पर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मजदूरी मांगने पर मिली मौत
मजदूरी मांगने पर मिली मौत

यूपी के बागपत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राजपुर खामपुर गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मज़दूर की हत्या ने इंसानियत को एक बार फिर झकझोर दिया है.

मृतक राशिद बीते पांच सालों से सृष्टि ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था. अब उसके परिजनों का आरोप है कि बकाया मज़दूरी मांगने पर भट्टा मालिक के बेटे नीरज और मुनीम ने उसे पहले पीटा और फिर तीसरी मंज़िल से धक्का दे दिया जिससे नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई.

घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की है. राशिद के बेटे बिलाल ने बताया कि उसके पिता की करीब 50,000 रुपये की मज़दूरी बाकी थी. वह कई बार भट्ठा मालिक से पैसे मांग चुके थे, लेकिन हर बार टाल-मटोल और धमकियां दी जाती थीं. इस बार उन्होंने दो टूक जवाब मांग लिया, जो उन्हें जानलेवा साबित हुआ.

परिजनों के अनुसार, घटना के बाद घायल राशिद को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ईंट भट्ठा संचालकों ने इलाज में कोई मदद नहीं की और फोन तक नहीं उठाया. घंटों तक तड़पने के बाद राशिद की मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना से गांव में ग़ुस्से का माहौल है और लोगों ने न्याय की मांग की है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. मृतक के बेटे ने कहा, मेरे पिता को पहले पीटा गया और फिर तीसरी मंजिल से फेंक दिया गया, वो सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई मांगने गए थे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement