यूपी में कानपुर के उत्तरीपुरा में दबंगों ने एक किसान को बेरहमी से पीटा. किसान जब बेदम होकर गिर पड़ा, तब भी दबंग उस पर लाठी से वार करते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई किसान को पकड़े है और दूसरा उस पर लाठी से लगातार वार कर रहा है. घायल हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों आरोपियों का विधायक के साथ फोटो सामने आया है, जिसको लेकर विधायक ने कहा कि वे उनके करीबी नहीं हैं. पुलिस से सख्त कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, कानपुर के उत्तरीपुरा में एक मंडी लगती है. आरोप है कि इस मंडी में दबंग अमित वर्मा और उसका भाई सुमित वर्मा पहुंचे थे. इसी दौरान काकूपुर इलाके का किसान नीरज सिंह मंडी में सामान लेने आया था. मंडी में नीरज का अमित वर्मा और सुमित वर्मा से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.
यहां देखें Video
आरोप है कि इसी को लेकर दोनों दबंग भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. जब नीरज ने गाली से रोका तो एक भाई ने नीरज को पकड़ लिया और दूसरे ने लाठी से वार करना शुरू कर दिया. नीरज चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा. इस दौरान नीरज बेदम होकर जमीन पर गिर गया, इसके बाद भी दोनों लाठी चलाते रहे.
पीड़ित किसान नीरज बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसे पीटने के बाद दोनों भाई धमकी देते हुए चले गए कि अगर किसी ने उसकी मदद की तो उसका भी अंजाम यही होगा. कुछ देर बाद नीरज के परिवार वाले मौके पर आए तो नीरज को बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: UP: रास्ते से हटने को बोला तो दबंगों ने पीटा और घोंप दिया चाकू... बांदा में बीच सड़क दबंगई का Video वायरल
अमित वर्मा और सुमित वर्मा के फोटो क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा के साथ सामने आए हैं. हालांकि इस मामले पर भाजपा विधायक राहुल बच्चा से जब बात की तो उनका कहना था कि हम राजनीतिक लोग हैं तो कार्यक्रमों में वह सामने आ जाते हैं. वे हमारे करीबी नहीं हैं. हमने पुलिस से खुद कहा है कि कड़ी कार्रवाई करे. घायल को भी हमने इलाज में सहायता देने की बात कही है.
इस मामले में पीड़ित किसान नीरज के चचेरे भाई विकास सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि आरोपियों ने पैसे के लेनदेन में नीरज के साथ मारपीट की है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घायल को भर्ती कराया गया है. इसी के साथ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.