scorecardresearch
 

वकील बनना चाहती हैं खुशी दुबे, कहा- अमर के क्रिमिनल रिकॉर्ड से थी अंजान

कानपुर के बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, उसी से सीख वह अपने आपको एक स्ट्रांग वूमेन बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वह वकालत करने की सोच रही है. खुशी दुबे ने बताया कि मैं नहीं जानती थी कि अमर दुबे का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement
X
30 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुईं खुशी दुबे
30 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुईं खुशी दुबे

कानपुर के बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे 30 महीने बाद जेल से बाहर आ गई हैं. 30 महीने बाद खुशी दुबे जेल से रिहा होने पर आज पुलिस थाने पहुंचीं और हाजिरी लगाई. इस दौरान आजतक से बातचीत करते हुए खुशी दुबे ने कानपुर पुलिस पर उनकी गोपनीयता को भंग करने का आरोप लगाया है. 

दरअसल, कानपुर पुलिस ने रात को 2:00 बजे खुशी दुबे के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. इस पर खुशी दुबे का कहना है कि अगर कानपुर पुलिस को इतनी ही चिंता है तो वह मुझे सुरक्षा के लिए एक गार्ड दे दें. अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए खुशी दुबे ने कहा कि अब वह आगे पढ़ाई करके वकील बनना चाहती है.

खुशी दुबे ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, उसी से सीख  वह अपने आपको एक स्ट्रांग वूमेन बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वह वकालत करने की सोच रही है. खुशी दुबे ने बताया कि जब बिकरू कांड हुआ तो वह घर में लेटी थी, आवाज से सोचा कि बाहर पटाखे चल रहे हैं लेकिन बाद में पता चला कि ऐसी वारदात हो गई है.

Advertisement

खुशी दुबे ने कहा कि मैं नहीं जानती थी कि अमर दुबे का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है, जेल में जब मुझे पता चला कि मेरे पति का एनकाउंटर हो गया है तो ऐसा लगा कि सब खत्म हो गया है और बहुत धक्का लगा. खुशी दुबे ने बताया कि पुलिस उन्हें यह बोलकर कस्टडी में ले गई थी कि आप से कुछ सवाल पूछने हैं और जब सवाल खत्म हो जाएंगे तो पुलिस वाले खुद आपको घर छोड़ कर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनको वहीं से जेल भेज दिया गया.

खुशी दुबे वह समय भूलना चाहती हैं जब पुलिस वाले कस्टडी उनसे बुरा व्यवहार करते थे. वहीं खुशी दुबे के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित का कहना है कि पुलिस ने रात को 2:00 बजे चुपके से कैमरे लगाए हैं, यह कोई बिग बॉस का गेम नहीं चल रहा है, परिवार में और भी लोग रहते हैं उनकी प्राइवेसी बंद हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement