scorecardresearch
 

UP: पत्नी ने किया चिकन बनाने से इनकार तो फंदे से लटक गया नाराज पति

झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रहने वाला पवन चिकन लेकर घर आया और पत्नी को बनाने के लिए कहा. पत्नी प्रियंका पहले ही खाना बना चुकी थी. पवन की जिद थी कि उसे चिकन ही खाना है. पवन के चिकन बनाने की जिद करने लगा तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद पवन ने फंदे पर लटकर जान दे दी.

Advertisement
X
मृतक पवन (फाइल फोटो)
मृतक पवन (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के झांसी में मामूली सी बात पर नाराज हुए पति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति ने चिकन बनाने के लिए कहा था, लेकिन पत्नी ने खाना बन जाने की बात कहते हुए चिकन बनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति और पत्नी में मारपीट हुई. नाराज पति ने फांसी से लटकर जान दे दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला झांसी के प्रेमनगर थाने का है. यहां के हंसारी का रहने वाला पवन शाक्य फर्नीचर बनाने का काम करता है. उसकी 4 साल पहले प्रियंका के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों की एक बच्ची है. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कभी-कभी पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. लड़ाई की वजह पवन का शराब पीना होता था. 

बीती रात को पवन चिकन लेकर घर आया और पत्नी को बनाने के लिए कहा. पत्नी प्रियंका पहले ही खाना बना चुकी थी. पवन की जिद थी कि उसे चिकन ही खाना है. पवन के चिकन बनाने की जिद करने लगा तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा कब मारपीट में बदल गया... पता ही नहीं चला. 

पवन के मारपीट करने से नाराज पत्नी प्रियंका दूसरे कमरे में जाकर लेट गई. पवन ने भी दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. रात को छत पर सो रहा बड़ा भाई कमलेश जब नीचे आया तो उसने पवन के कमरे पर कई बार दस्तक दी, लेकिन पवन कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा था तो उसने अपनी बेटी को खिड़की से कमरे के अंदर देखने के लिए भेजा.

Advertisement

उसने आकर बताया कि चाचा खूंटी से टंगे है और कोई जबाब नहीं दे रहे. पवन को खूंटी से टंगा देख कर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस आई तब दरवाजा खोला गया तो पवन खूंटी पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.  पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया.

पवन की 2 साल की एक पुत्री है. पवन के पिता रघुवीर की पहले ही मौत हो चुकी है. तीन भाई और एक बहन में पवन सबसे छोटा था. उसका एक भाई आर्मी में है.

 

Advertisement
Advertisement