scorecardresearch
 

गोरखपुर में भीषण हादसा! पंचर खड़ी यात्री बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Gorakhpur News: दरअसल, हाइवे पर एक यात्री बस पंचर होने के बाद खड़ी थी. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार मच गई. मंजर डरा देने वाला था.

Advertisement
X
गोरखपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत
गोरखपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत

यूपी के गोरखपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए. दरअसल, हाइवे पर एक यात्री बस पंचर होने के बाद खड़ी थी. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार मच गई. मंजर डरा देने वाला था. आज तड़के तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. 

मामला गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे (NH 28) का बताया जा रहा है. जहां जगदीशपुर के पास एक यात्री बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. इनमें से कुछ की हालत नाजुक है.

ट्रक ने पीछे से मारी बस में टक्कर

गोरखपुर से अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी. जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था. बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई थी. एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी. कुछ यात्री बस में बैठ गए थे, जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे. इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2  लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

रात में दुर्घटना की सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया. मरने वालों की पहचान की जा रही है. 

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई (गोरखपुर) ने कहा की देर रात एक खड़ी बस में डीसीएम ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और उपचार के दौरान चार लोगों की मौत हुई. टोटल छह लोगों की मौत हुई है. 9 लोग घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. उनका उपचार बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement