उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हरियाणा का डिलीवरी बॉय हथियारों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. पुलिस का कहना है कि 23 साल का सुधांशु हरियाणा की एक बड़ी कंपनी में डिलीवरी बॉय था. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान उसके कब्जे से 10 देसी पिस्टल, एक बाइक और कारतूस बरामद हुए. यह गिरफ्तारी रामराज थाना क्षेत्र में हुई.
एजेंसी के अनुसार, एसपी संजय कुमार ने बताया कि सुधांशु दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अवैध हथियार सप्लाई करने में शामिल था. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह छह अन्य लोगों के साथ काम कर रहा था, जो अब फरार हैं. पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है. सुधांशु के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्लीः स्पेशल स्टाफ टीम के हत्थे चढ़ा अवैध हथियारों का तस्कर, देसी कट्टे और कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि हथियारों की सप्लाई के मामले में अन्य आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. इस घटना से साफ है कि अवैध हथियारों का जाल कई राज्यों में फैला हुआ है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है, ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई को रोका जा सके. सुधांशु की गिरफ्तारी से पुलिस को अवैध हथियार सप्लाई के मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. अब पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है, जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं.