scorecardresearch
 

11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आया 7 साल का मासूम, जान बचाने को काटने पड़े दोनों हाथ

ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में 7 वर्षीय तैमूर हाई वोल्टेज 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए और इलाज के दौरान कोहनी से काटने पड़े। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर FIR दर्ज करवाई है. हादसे से गांव में गुस्सा और दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आया 7 साल का मासूम (Photo: Representational Image)
11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आया 7 साल का मासूम (Photo: Representational Image)

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहां 7 साल का मासूम 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया. हादसे में मासूम के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए, जिसके चलते सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ कोहनी से काटने पड़े.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव की गलियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की नंगी तारों वाली लाइन को हटाने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 22 मई की शाम करीब 4 बजे जब 7 साल का तैमूर पड़ोसी की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ कोहनी से कटने पड़े.

वहीं पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग की लापरवाही के चलते थाना दनकौर में UPPCL दनकौर बिजलीघर के एसडीओ, जेई समेत चार जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पीड़ित के पिता नाशौद अली ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज करवा के कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

मासूम बच्चे के पिता ने शिकायत में कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही ने उनके मासूम बेटे का जीवन बर्बाद कर दिया है. वहीं गांववासियों का भी कहना है कि लंबे समय से हाई वोल्टेज तारों को लेकर डर बना हुआ था, लेकिन विभाग ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. इस हादसे के बाद इलाके में गुस्से और डर का माहौल है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement