गोरखपुर में आग से जलकर दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं परिवार के छह लोग झुलसने से घायल हो गए. बताया जाता है कि गोरखपुर शहर के नयागांव इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई थी. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच घर के अंदर दो बच्चियां फंस गई. ज्यादा देर तक आग की लपटों के बीच फंसे रह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव के रामजी जायसवाल के घर मंगलवार की रात आग लग गई थी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तेजी आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया. इसके बाद घर में मौजूद लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था. पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए.
एक तरफ आस-पास के लोग आग बुझाने और जल रहे घर के अंदर फंसे आठ लोगों को निकालने में जुट गए, तो दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि किसी तरह लोगों ने अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
आग से जलकर मरने वाली लड़कियों की पहचान 12 वर्षीय अंशिका और दो साल की मासूम कलश के रूप में की गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहां सभी घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बतााय कि शुरुआती जांच में घर में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात समाने आ रही है. वैसे इस घटना की आगे की जांच की जा रही है.