scorecardresearch
 

इंडिया गठबंधन का अब गेम ओवर… राम को लाने वालों को लाएगी जनता, बोले- राजभर 

-सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की बात करने वालों ने उनका हक मारा है. वो किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे. भाजपा सरकार फ्री राशन दे रही है, फ्री शौचालय दे रही है. अब क्या चाहिए? सात साल में यहां यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए. जनता राम को लाने वालों को लाएगी. इंडिया गठबंधन का खेल अब खत्म हो गया है.

Advertisement
X
राजभर बोले- इंडिया गठबंधन से ममता बनर्जी और नीतीश कुमार अलग हो गए. अब केजरीवाल का नंबर है. 
राजभर बोले- इंडिया गठबंधन से ममता बनर्जी और नीतीश कुमार अलग हो गए. अब केजरीवाल का नंबर है. 

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का अब गेम ओवर हो गया है. ममता बनर्जी, नीतीश कुमार अलग हो गए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है. 

राजभर ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि साल 2017 में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ना उनकी भूल थी. कांग्रेस के पास अपने वोट नहीं है. अब कांग्रेस के पास वोट कहां से आ गया? यह अखिलेश यादव की घबराहट और छटपटाहट है, जो अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर एलान कर रहे हैं. 

उधर वाले मानेंगे कि नहीं, यह अभी तय नहीं है. जब राजनीतिक समझौते होते हैं, तो दोनों दलों के नेता बैठते हैं. दोनों दलों के नेता ऐलान करते हैं कि हमारा मामला तय हो गया. मगर, यहां कांग्रेस को पता ही नहीं और यह कह रहे हैं बटवारा हो गया है. 

10 साल की भाजपा सरकार में जनता है मस्त 

10 साल से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहकर गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिए, किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ दे रही है. फ्री राशन दे रही है, फ्री शौचालय दे रही है. अब क्या चाहिए? सात साल में यहां यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए. रामलला भी दे दिए. जनता मस्त है, इसलिए जनता कह रही है, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. 

Advertisement

पीडीए का हक लूटने वाले किस मुंह से मांगेगे वोट 

पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए की बात करने वाले लोगों ने पीडीए का हक लूटा, तो पीडीए उनके साथ क्यों जाएगा. पीडीए को लूटकर उनका हक अपनी जाति को देने वाले लोग आज किस हक से जाएंगे वोट मांगने. कौन वोट देगा उनको, यह भ्रम है उनका. उनका भ्रम टूट जाएगा. सारा पीडीए बीजेपी के साथ है. हम भी पीडीए हैं. अनुप्रिया पटेल भी पीडीए हैं. नीतीश कुमार, दारा सिंह चौहान भी पीडीए हैं. राजभर ने कहा कि कल शाम तक नीतीश कुमार इधर एनडीए में आ रहे हैं. पीडीए वो भी हैं. 
 
मंत्री पद पर बोले राजभर- जल्द ही बनेगी बात

मंत्री पद पर राजभर बोले कि जल्दी बात बनेगी. अभी 22 जनवरी में बड़े नेता व्यस्त थे. एक-दो दिन में बिहार से बीजेपी के बड़े नेतृत्व नेता खाली हो जाएंगे, उसके बाद बात जल्द बनेगी. बताते चलें कि पूर्वांचल में ओपी राजभर का मजबूत पकड़ है और भाजपा भी उन पर दांव लगाना चाहती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement